करनाल- देश में दूसरे नंबर पर रही करनाल लोक सभा सीट

0
346
Sanjay Bhatiya
करनाल – करनाल लोकसभा सीट से पहली बार लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले बीजेपी के प्रत्याशी और अब सांसद बने संजय भाटिया ने प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की दूसरे नंबर की रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। संजय भाटिया ने 6 लाख 54 हजार 269 मतों से जीत दर्ज की है । इस चुनाव में अब तक देश में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले सी आर पाटिल हैं जो  दो बार बीजेपी के सांसद रह चुके हैं l पाटिल ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना डाला  उन्होंने गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से अपने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी धर्मेश पटेल को 6 लाख 89 हजार 668 वोटों से हराया है l लेकिन सबसे अधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड आज भी महराष्ट्र की प्रीतम मुंडे के नाम है उनके पिता और बीजेपी के नेता गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने 6 लाख 96 हजार वोट हासिल किए थे l
करनाल से भाजपा उम्मीदवार संजय भाटिया को 9 लाख 9 हजार 432 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 2 लाख 55 हजार 163 वोट ही मिल पाए हैं। बताया जा रहा है कि अब तक के चुनावों में पिछली बार 2014 में सर्वाधिक अंतर् से जीत दर्ज करने वाले सांसद थे , लेकिन मोदी की इस बार आयी सुनामी ने पिछले रिकार्ड को भी तोड़ दिया है और साबित कर दिया है कि अब तक देश में सांसदों से प्रधानमंत्री बनता था लेकिन इस चुनाव में प्रधानमंत्री ने सांसद बनाये हैं l