Karnal – प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क उनके घर भेजा जा रहा है : अतिरिक्त उपायुक्त

0
41

करनाल – अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ऐसे प्रवासी श्रमिक जिन्होंने अपने घर वापसी जाने के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड  किया है, उन्हें प्रशासन द्वारा मुफ्त बसों व ट्रेनों के माध्यम से भेजा जा रहा है। जिले से पहले भी हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर भेजे जा चुके है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह अपने खर्चे पर वाहन करके अपने घर जाना चाहते है तो प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ऐसे प्रवासी मजदूरों को उनके लिखित अनुरोध पर वाहन की अनुमति दी जाएगी और उनकी डॉक्टरी की जांच भी की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रवासी मजदूरों को सरकार अपने खर्चे पर उनके गृह क्षेत्र में भेजा जाएगा। इसी कड़ी में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार जिले से भी प्रवासी मजदूरों को निशुल्क बसों व रेल गाडिय़ों के माध्यम से भेजा जा रहा है।  उन्होंने बताया कि कुछ प्रवासी मजदूर अपने खर्चे पर प्राईवेट वाहन से जाने के लिए प्रशासन से अनुमति चाहते है, जिसके लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि वह उन्हें तथा उनके वाहनों को उनके अनुरोध पर अनुमति दी जा सकती है। यदि वह चाहें तो निशुल्क सरकारी खर्चे पर भी जा सकते है। उनके लिए जिला प्रशासन ने सहयोग किया है।