करनाल -कोरोना टेस्ट के लिए मोबाइन वैन पहुंची नई सब्जी मंडी

0
131

करनाल – करनाल सब्जी मंडी में मार्किट कमेटी और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंडी में फ्रूट एंड सब्जी मंडी एसोसिएशन के सहयोग से आढ़तियों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मजदूरों का कोरोना टेस्ट के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडी में लगभग सौ लोगों के नमूने लिए गए। उनकी जांच रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी। मंडी में भीड़ को देखते हुए आढ़तियों और मार्किट कमेटी ने प्रशासन से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर आज कोरोना परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन पहुंची। यहां दुकान नंबर 594 पर शिविर लगाया गया।
आढ़तियों की यूथ विंग के वरिष्ठ पदाधिकारी डिम्पी ढींगडा ने सभी को टेस्ट के इकट्ठा किया और स्वयं भी कोरोना टेस्ट करवाया । इस अवसर पर मार्किट कमेटी की तरफ से मंडी सुपरवाइजर पंकज तुली,आढ़ती अंशिल सचदेवा, मुकेश, सुरेश कमार, सन्नी सहगल के साथ साथ तमाम आढ़ती मौजूद थे l  इस अवसर पर मंडी सुपवरवाइजर पंकज तुली ने बताया कि करनाल की अनाज मंडी और सब्जी मंडी में कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। इनके तहत मंडियों को सेनीटाइज करवाया गया है। इसके अलावा मास्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि करनाल की मंडी इस मामले में सावाधानी बरतने वाली पहली मंडी रही।