नैनीताल –  देश की सुरक्षा में शहीद हुआ किच्छा का लाल

0
133

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल –  देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। उधम सिंह नगर के किच्छा के ग्राम गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर  के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । तमाम गणमान्य लोगों  सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और  परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उधम सिंह नगर किच्छा के निकटवर्ती ग्राम गौरीकला निवासी शेर बहादुर का  24 वर्षीय पुत्र  देव बहादुर  वर्ष  2016 में भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुआ था और वर्तमान में उसकी तैनाती लेह लद्दाख में चल रही थी । रविवार की सुबह देव बहादुर के शहीद होने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।  परिजनों के अनुसार गत दिवस सेना के अधिकारियों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी कि दुर्घटना में देव बहादुर घायल हो गया है और उसे सेना के चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । अधिकारियों  की जानकारी  के बाद हल्द्वानी पहुंचे शहीद देव बहादुर के बड़े  भाई किशन बहादुर को  देव बहादुर के शहीद  होने की जानकारी मिली ।  किशन बहादुर की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फैल गई । देव बहादुर के शहीद होने की सूचना के  बाद श्रद्धांजलि देने वालों का उनके निवास पर तांता लग गया ।  शहीद देव  बहादुर का बड़ा भाई किशन बहादुर भी सेना में है। और वर्तमान में उसकी तैनाती  ग्वालियर  में चल रही है। कुछ दिन पहले ही किशन बहादुर छुट्टी पर घर आया हुआ था। देव बहादुर के शहीद होने की सूचना से उसके माता-पिता ,तीन बहनों सहित दो भाइयों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों के अनुसार नवंबर माह में छुट्टी मिलने के बाद देव बहादुर के घर आने वाले थे। देव बहादुर के परिजनों ने देश की रक्षा में शहीद हुए देव बहादुर की शहादत पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि देव बहादुर के छोटे भाई को भी सेना में भर्ती कर देश सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा।  शहीद देव बहादुर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए  किच्छा विधायक सहित राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़ें लोगों का उनके निवास पर तांता लगा हुआ है।