करनाल – स्मार्ट सिटी की लाइव फोटो

0
230

करनाल – बेशक करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों रूपये निगम द्वारा खर्च किये जा रहे हैं लेकिन यहाँ सफाई व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है lआये दिन कालोनियों गलियों में कूड़े के ढेरों की फोटो अख़बारों की खूबसूरती बढ़ाती हैं l कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेन और पॉश कालोनी कही जाने वाली जगह दयाल सिंह कॉलेज के पास सड़क पर हर रोज लगे कूड़े के ढेर ने लोगों का रहना दूभर किया हुआ है वहां फैली बदबू और दूर दूर तक कूड़े के ढेर कई बार पूरा पूरा दिन पड़े रहते हैं ,साथ ही लगते निगम द्वारा खम्बे पर सीसीटीवी कैमरा लगया गया था और निर्देश दिए गए थे कि यहाँ कूड़ा फेंकने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी l

यहाँ भीमसेन , कुलदीप सिंह, विजय , बेबी , मीनू, कविता ,नरेश  कालोनी वासियों ने बताया कि कैमरा पता नहीं किस लिए लगाया हुआ है l कभी कोई कार्यवाही निगम द्वारा नहीं की गई आसपास अस्पताल हैं वो सारा कूड़ा यहीं फेंक देते हैं l कूड़ा उठाने वाले भी रिक्शा भर भर कर यही डाल जाते हैं l आजकल बरसात के दिनों में तो इससे भी बुरा हाल है पूरा दिन बदबू फैली रहती है l कई बार निगम से कूड़ादान रखने के लिए भी कहा गया परन्तु नहीं रखा गया, यदि रखा भी जाता है तो इतना कूड़ा होता है कि उसके बाहर ढेर लग जाते हैं पूरा दिन आवारा कुत्ते कूड़े के ढेर पर खड़े रहते हैं l क्या यही स्मार्ट सिटी की तस्वीर है l आजकल कोरोना के चलते स्कूल कालेज बंद हैं लेकिन यह मुख्य रास्ता होने की वजह से बहुत ट्रैफिक हर रोज गुजरता है बल्कि जाम लगा है l यहाँ सड़क पर इंडियन मीडिया सेंटर के सदस्यों द्वारा पेड़ भी लगाए गए थे कि लोग कूड़ा न फेंकें इसी वजह से उन पेड़ों को कई कई बार लगाया गया है l

अभी बीते रोज शहर की साफ-सफाई को लेकर उपायुक्त एवं निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सफाई के लिए बनाए गए सभी चारों जोन में जाकर सफाईकर्ताओं को सम्बोधित किया। अपने-अपने एरिया की साफ-सफाई और कूड़े-कचरे की हर हाल में लिफ्टिंग की बात कहकर चेतावनी भी दी कि जिस भी एरिया या गली-मोहल्ला की शिकायत मिलेगी, उसे लेकर सम्बंधित सफाईकर्ता से जवाब तलबी के बाद सही कारण ना मिलने पर एक्शन होगा, दरोगा और सुपरवाईजऱ भी जिम्मेवारी से नहीं बचेंगे। पहले से ज्यादा जिम्मेवारी से काम करना होगा, जिस भी एरिया में सफाई ना होने की शिकायत मिलेगी, सम्बंधित सफाई कर्मचारी से कारण पूछकर उसे घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी, शहर और जिम्मेवारी समझकर तन-मन से काम करें। सफाई के बाद कूड़ा उठाने की भी जिम्मेवारी रहेगी, उसके बाद ही ड्यूटी खत्म होगी। सुपरवाईज़रों से कहा कि काम में कोई कोताही दिखाए, उसके खिलाफ लिखकर दें, तुरंत कार्रवाई होगी। सफाई को लेकर दरोगा व सुपरवाईज़र दोनो भी जिम्मेवार होंगे।

लेकिन कालोनीवासियों का कहना है कि प्रशासन जब तक सख्ती से काम नहीं करेगा हालत नहीं सुधरेंगें l