करनाल – अयोध्या में श्री राम मंदिर संस्कृति केंद्र तथा प्रेरणास्रोत्र बनेगा – मुनि पीयूष

0
157

करनाल – श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में महाप्रभावी श्री घण्टाकर्ण महावीर देवता के कृपा दिवस कृष्ण चौदस पर मासिक श्रद्धालु संगम एवं संस्थान के प्रेरक उपप्रवर्तक श्री पीयूष मुनि जी महाराज की सद्प्रेरणा से अयोध्या में निर्मित किए जा रहे भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर हेतु श्रद्धालुओं द्वारा सहयोग निधि समर्पण का कार्यक्रम भक्तिभावपूर्वक सैकड़ों भक्तजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम श्री घण्टाकर्ण बीज मंत्र सामूहिक जाप से श्री घण्टाकर्ण देव का आह्वान करते हुए लोकमंगल तथा विश्व शांति की याचना की गई। साध्वी जागृति, जयपाल सिंह, अजय गोयल ने भक्ति गीतों से समा बांधते हुए सभी को भावविभोर कर दिया। जब कोई नहीं आता मेरे दादा आते हैं, मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं, दरबार में सच्चे दादा के दुख-दर्द मिटाए जाते हैं, दुनिया के सताए लोग यहां सीने से लगाए जाते हैं, आ गए घण्टाकर्ण जी तेरे नाम दे पुजारी आदि भजनों की स्वर लहरियों ने सबको झुमाया।

उपप्रवर्तक श्री पीयूष महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति की सर्वश्रेष्ठता महापुरुषों के सानिध्य में छिपी हुई है। महापुरुष संस्कृति के उन्नायक हैं और पथभ्रष्ट राहियों को जीवन की सही दिशा दिखाते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भारतीय सांस्कृतिक गौरव के पुरोधा महापुरुष हैं और आदर्श पुत्र, पति, पिता, प्रजापालक राजा के रूप में जीवन जीने की शैली का आदर्श समाज के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। अयोध्या में प्रस्तावित तीर्थस्थल मंदिर होने के साथ-साथ संस्कृति का केंद्र भी बनेगा और भारतवासियों को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देगा ताकि देश में राम राज्य की स्थापना का स्वतंत्रता के पुरोधाओं का स्वप्न साकार हो सके। इस पुण्य एवं सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक भागीरथ कार्य में प्रत्यक्षदर्शी होने के साथ सहयोगी बनने का सुअवसर सौभाग्यवश वर्तमान पीढ़ी को मिला है जिसे सार्थक बनाना सभी का दायित्व है। प्रभु कारज में सहयोग प्रभु कृपा से ही संभव है। संस्कृति एवं धर्म संरक्षण के कार्य में सक्रिय सहयोग हर धर्मशील एवं संस्कृति के प्रति आस्थावान व्यक्ति के लिए कर्त्तव्य रूप करणीय कर्म है। उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग देकर अपनी लक्ष्मी को सार्थक करने का अनुरोधपूर्ण आग्रह समस्त जनसमाज से किया।

मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. एस.के. जैन ने श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की विस्तृत परिचर्चा करते हुए सभी भारतवासियों से जागृत होने की अपील की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक  प्रेम गोयल ने अपने संबोधन में हिंदू जागरण से देश जागरण एवं संस्कृति जागरण का आह्वान करते हुए जल्द ही देश के विश्व गुरु बनने की आशा जताई।

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने प्रभु श्री राम को विश्व को भारत की समृद्ध गौरवशाली परम्परा की देन बताया और श्री पीयूष मुनि जी महाराज द्वारा सेवा कार्यों एवं सांस्कृतिक जागरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष  योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला आदि उपस्थित रहे। मंदिर के श्रद्धालुओं की ओर से लगभग साढ़े आठ लाख रुपये (₹ 850000/-) की राशि श्री राम मंदिर में सहयोग रूप में भेंट की गई।