रोहतक – 5 हत्याओं के आरोपी सुखविंदर पर पुलिस ने रखा 1 लाख का ईनाम

0
225
most wanted sukhwinder file photo

रोहतक -शिकायत के बाद कोच सुखविन्दर को अखाडे में आने से मना करना इतनी बड़ी दर्दनाक वारदात को अंजाम देगा, इसका अंदेशा किसी को नहीं था। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस गोलीबारी में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी आरोपी की तलाश के लिए SIT गठित की गई है l  पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, सोनीपत, बरौदा, खरखौदा सहित कई स्थानों पर छापेमारी की और पुलिस अधीक्षक ने मुख्यआरोपी पर एक लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया है । पुलिस ने मृतक कोच मनोज के भाई के बयान पर गांव बरौदा निवासी कोच सुखविंदर व उसके साथियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि सुखविंदर के खिलाफ महिला खिलाडी से मिली शिकायत के बाद कोच मनोज मलिक ने सुखविंदर को अखाड़े में आने से मना कर दिया था l  शुक्रवार देर शाम को सुखविंदर अखाड़े (wrestling centre) में पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी , फायरिंग में कोच मनोज मलिक ,उनकी पत्नी साक्षी, कोच सतीश दलाल, कोच प्रदीप मलिक, कुश्ती खिलाड़ी पूजा की मौत हो गई l  कोच अमरजीत और मनोज का 3 साल का बेटा सरताज गंभीर रूप से घायल हैं l सरताज की आंख के पास गोली लगी है और वह कोमा में चला गया है, जबकि अमरजीत के परिजन उसे गुरुग्राम स्थित अस्पताल में ले गए। गोलीकांड के शिकार हुए मासूम सरताज के ईलाज के लिए डाक्टरों की विशेष टीम गठित की गई है। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे के सिर से गोली आर पार हो गई है l  इसके लिए शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. कुंदन मित्तल की अध्यक्षता में निदेशक डॉ. रोहताश यादव द्वारा एक टीम गठित की गई है, जो बच्चे की स्वास्थ्य की निगरानी रखे हुए है। बच्चे को फिलहाल वेंटीलेटर पर रखा गया है। डाक्टरों का कहना है कि न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम व नेत्र रोग विभाग के डाक्टर बच्चे की मानिटरिंग कर रहे हैं और जांच में पाया गया है कि गोली से बच्चे के सिर को गंभीर क्षति पहुंची है और बच्चे के स्टेबल होने पर उसकी आंख का आप्रेशन करना पडेगा।