कुल्लू-बंजार व गुशैणी में चिकित्सकों के पद जल्द भरे जाएंगे

0
144
कैप्शन-  जनमंच की अध्यक्षता करते स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के बंजार विधानसभा क्षेत्र के गुशैणी में आयोजित जनमंच में कुल 83 शिकायतें आई। जिनमें से 61 का मौके पर निवारण किया गया और शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के लिए अग्रेषित किया गया। जनमंच की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार ने की। जनमंच में बंजार क्षेत्र की आठ पंचायतों के लोगों की शिकायतें सुनी गई। अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से सरकार का लोगों से सीधा संवाद होता है और मौके पर उनकी समस्याएं सुनना और उनका समाधान करना शासन की जिम्मेवारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जनमंच लोगों के लिए बनाया गया कार्यक्रम है जिसमें विभाग पूरी तैयारी के साथ आते हैं और शिकायतों का निपटारा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में यह एक अनूठी शुरूआत की है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
जिम्मेवारी से नहीं भाग सकते अधिकारी
विपिन सिंह परमार ने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि वे सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ अविलंब लोगों को प्रदान करना सुनिश्चित बनाए। वह अपनी जिम्मेवारी से नहीं भाग सकते और जनता अब जागरूक हैं उन्होंने कहा
कि अधिकारियों की पहचान उनके काम से है न कि इस बात से कि कितना समय किसी स्टेशन पर बिताया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनमंच के अलावा हर रोज कार्यालयों में लोगों की छोटी छोटी समस्याओं का अपने स्तर पर निपटारा करना चाहिए। गांव के लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ कामों में अड़चने स्वाभाविक हैं लेकिन समाधान भी है।
हिमकेयर योजना में पंजीकरण करवाएं लोग
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि राज्य सरकार की हिमकेयर एक बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके तहत सालाना एक परिवार को पांच लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार की सुविधा है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों, मनरेगा में 50 दिनों तक काम करने वाले लोगों के लिए योजना के तहत कोई शुल्क नहीं देना पड़ता आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 58 वर्ष से अधिक की आयु वाले व्यक्तियों, मिड डे मील कर्मियों तथा 28 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले व्यक्तियों के लिए एक दिन में केवल एक रूपया देकर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योजना के तहत प्रदेश में साढ़े छह लाख लोगों को शामिल किया जाएगा।
बंजार व गुशैणी में जल्द भरे जाएंगे चिकित्सकों के पद क्षेत्र के लोगों की मांग पर विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश  में
हिप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से 200 चिकित्सकों के पद भरे जा रहे हैं। इनमें से बंजार विधानसभा क्षेत्र में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार ने चुनावों के दौरान आनन फानन में 108 स्वास्थ्य केन्द्रों को खोलने की घोषणा कर दी। इसके लिए न बजट का प्रावधान किया और न ही कोई पद स्वीक्ृत किये गए। उन्होंने कहा कि राज्य में आज सरकारी क्षेत्र में छह मेडिकल कालेज हैं और एक निजी क्षेत्र में हैं। इन कालेजों में वर्तमान में लगभग 900 सीटें हैं और आने वाले समय में प्रदेश में डाक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी। इसी प्रकार आयुर्वेद में भी
चिकित्सकों के पद भरे गए हैं।