कुल्लू-केयर इंडिया इवेंट करेगा ब्यूटी एक्सपो एंड सेलिब्रिटी अवॉर्ड शो

0
167
कैप्शन-प्रैस वार्ता को संबोधित करती हुई मेकअप आरटीस्ट शीनू चावला

रिपोर्ट-विनोद महंत/कुल्लू- हिमाचल प्रदेश की लड़कियां जहां सुंदर व सुशील है वहीं मेहनती भी है और हुनर से भी परिपूर्ण है। इनके हुनर को देखते हुए केयर इंडिया इवेंट द्वारा 29और 30 जून को भुंतर संध्या पैलेस में सौंदर्य फैशन एक्स्पो सेलिब्रिटी शो किया जा रहा है। इस शो में हिमाचल की युवतियों के लिए कई इवेंट किये जाएंगे। कुल्लू में पत्रकारों
से बातचीत करते हुए केयर इंडिया इवेंट  भोपाल मध्य प्रदेश,मुंबई की ओनर प्रिंस पवार ने बताया कि इस शो में हिमाचल की युवतियों के मनोबल बढ़ाने के लिए बॉलीवुड स्टार जरीन खान इस शो में आएगी और आयोजित इवेंट में टॉप रही प्रतिभागियों को अपने कर कमलों से सम्मानित भी करेगी। फिल्मी अदाकारा जरीन खान (30 जून) कई हिट मूवीस की है  सलमान खान जैसे बड़े कलाकार के साथ वीर,हेट स्टोरी 3,अक्सर 2,हाउसफुल 2और ऐसी कई अन्य बड़ी मूवीस की है।
शीनू चावला का कहना है कि वह हिमाचल की युवतियों को सौंदर्य व श्रंृगार में आगे लाना चाहती है। शीनू चावला का कहना है कि फैशन याने सलीका। अपने को करीने से सजाने का तरीका। अपने में निखार लाने का कुछ नयापन। पश्चिमी
चिंतन इसे तन तक सीमित रखता है। लेकिन भारतीय दर्शन तन और मन दोनों की सुंदरता को फैशन से जोड़ता है। इसलिए हम फैशन और सौंदर्य दोनों को अलग नहीं कर सकते। दोनों का चोली दामन का रिश्ता है। एक के बिना दूसरा अधूरा है। फैशन के अधूरेपन को सौंदर्य पूरा करता है जबकि सौंदर्य के अधूरेपन को फैशन पूरा करती है। इन दोनों बातों और उनके अंर्तसंबंधों को ठीक से समझना होगा। उन्होंने कहा  का कि मैं स्वयं कुल्लू से हूं और  जमा दो की शिक्षा
यहीं पर ग्रहण की है उसके पश्चात पिछले 15 वर्षों से मेकअप इंडस्ट्री के कार्य में फिल्मी हस्तियों के साथ बहुत इवेंट कर चुकी हूं उन्होंने कहा कि अब वह हिमाचल की युवतियों के लिए सौंदर्य व सिंगार फैशन की दुनिया में आगे लेना चाहती है जिसमें उनको रोजगार के इलावा एक नाम भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि 29 और 30 जून को होटल संध्या पैलेस में आयोजित होने वाले शो ट्रेड फेयर,एजुकेशन मास्टर क्लासेस,सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, हिमाचली फैशन शो, सेलिब्रिटी अवार्ड शो,ब्राइडल कॉमेटिशन,ब्यूटी सैलून एंड एक्सपो, एक्स्प्लोर ओप्पोर्टउनिटीएस इन मेकअप इंडस्ट्री, कुल्लू व
हिमाचल की संस्कृति से भी रूबरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में प्रति प्रतिभागी 15 सो रुपए फ ीस ली जाएगी  उसके एवज में कंपनी उन्हें लगभग ₹2500 का मेकअप गिफ्ट आई फेस आवास यूएसए ब्रांड मेकअप पैलेट
एवं मास्टर क्लासेस प्रमाण पत्र दिया जाएगा मेकअप मास्टर द्वारा करेगी। उन्होंने  हिमाचल प्रदेश की युवतियों से आग्रह किया है कि इससे इवेंट में बढ़ चढक़र के भाग ले और यह इवेंट हिमाचल प्रदेश में पहली मर्तबा हो रहा है इसका भरपूर फ ायदा उठाएं ताकि हमारे हिमाचल की बेटी भी सौंदर्य और श्रृंगार में बॉलीवुड की तरह मशहूर हो। केयर इंडिया इवेंट के ऑनर प्रिंस पवार का कहना है कि उन्होंने कई शहर स्टेट एवं शहर में इसी प्रकार के शो करके उस शहर की महिलाओं को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाया है ब्यूटी इंडस्ट्री में और महिलाओं को रोजगार मिला है।इस मौके पर हिमाचली लोकगायक इंद्रजीत भी उपस्थित रहे।