कुल्लू- डीसी से मिला भारतीय गौ क्रांति मंच का प्रतिनिधिमंडल

0
108
कैप्शन-  डीसी से मिलते भारतीय गौ क्रांति मंच का प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- भारतीय गौ क्रांति मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मंच के अध्यक्ष  जैइंद्र सिंह मल्होत्रा की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा से मिला और डीसी कुल्लू का पदभार संभालने के लिए पुष्प गुच्छ देकर बधाई भी दी। मंच के अध्यक्ष जैइंद्र सिंह मल्होत्रा  ने डीसी को जानकारी दी कि भारतीय गौ क्रांति मंच की केंद्र व राज्य सरकार से पहली
मांग यही है कि गौ मंत्रालय अलग से बनाया जाये, दूसरी मांग गोबर का इस्तेमाल चूल्हों,गैस , गाडिय़ों को चलाने व किसानों को गोबर का मूल्य दिया जाये। तीसरी मांग 10 वर्ष की बालक बालिकाओं को भारतीय गाय के दूध का
प्रबंध किया जाये व जरसी गाय पर प्रतिबंध हो ,चौथी मांग यह है कि गौ चरान गायों के लिए मुक्त हो व प्रत्येक गांव में भारतीय नदीं की व्यवस्था हो और पांचवी मांग यह की गौ हत्या पर मृत्यु दंड दिया जाये। साथ ही उन्होंने
बताया कि गौ क्रांति मंच द्वारा समय समय पर गौ सदनों में घास भी दिया जाता है तथा सडक़ किनारे या किसी अन्य स्थान पर अगर कोई बीमार गौ या घायल गौ की  सूचना मिलने पर उपचार भी किया जाता है तथा गौ माता का महत्व लोगो
को समझाने के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाता है। वही डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने मंच को गौ सदनों में सेवा करने की अपील की और उम्मीद जताई की मंच गौ के सरंक्षण में सेवाभाव से कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर
भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष जैइंद्र सिंह मल्होत्रा, उपाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, मुख्य सलाहकार मीरा आचार्या और वरिष्ठ सलाहकार लाल चंद शास्त्री भी मौजूद रहे।