नैनीताल- प्रदूषण फैला रही 49 फैक्ट्रियों पर जल्द ही लग सकते हैं ताले

0
66

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -प्रदेश में प्रदूषण फैला रही 49 फैक्ट्रियों पर जल्द ही ताले लग सकते हैं, आज नैनीताल हाईकोर्ट में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शपथ पत्र पेश कर कहा है कि प्रदेश में करीब 49 ऐसी फैक्ट्रियां है जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन नहीं कर रही हैं और जिनसे प्रदेश में वायु जल प्रदूषण हो रहा है जिससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिए हैं कि प्रदूषण फैला रही सभी कंपनियों को 1 सप्ताह के भीतर नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करें ताकि प्रदूषण फैला रही कंपनियों को बंद किया जा सके।
आज सुनवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोर्ट को बताया गया कि प्रदूषण फैला रही 10 कंपनीयो को बंद कर दिया गया है जबकि 8 की रिपोर्ट आनी है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
सी. के. शर्मा, अधिवक्ता,हाईकोर्ट ने बताया कि उधम सिह नगर निवशी हिमांशु चंदोला ने नैनीताल हाईकोट में जनहित याचिक दायर कर कहा है कि उधम सिह नगर व पंतनगर के आस पास करीब 32 से अधिक फैक्टीया संचालित है जिसकी वजह से उक्त जगह में वायु प्रदुषण हो रहा है जिसके कारण अब तक दर्जनो लोगो की अकाल मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों का अभी अस्पताल में ईलाज चल रहा है और किसान फैक्टीयो से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी के कारण खेती भी नही कर जा रहे है।