कुल्लू-पत्रकार कल्याण कोष से मोहन लाल के परिवार को दी 20 हजार आर्थिक सहायता

0
134
कैप्शन- हादसे में मारे गए मोहन लाल ठाकुर के परिवार को चैकभेंट करते हुए

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू-पत्रकारों की सहायता के लिए प्रेस क्लब कुल्लू द्वारा गठित पत्रकार कल्याण कोष ने बंजार हादसे में मारे गए पत्रकार मोहन
लाल ठाकुर के परिवार को आर्थिक सहायता दी है। पत्रकार कल्याण कोष के पदाधिकारियों ने अस्पताल जाकर पहले मोहन लाल ठाकुर की बेटी का कुशलक्षेम पूछा और उसके बाद 20 हजार का चैकभेंट किया। कल्याण कोष ने उक्त परिवार को अन्य सहायता करने का भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पत्रकार कल्याण कोष के प्रधान अनिल कांत शर्मा, प्रेस क्लब प्रधान धनेश गौतम, कल्याण कोष के कोषाध्यक्ष शेर सिंह शर्मा,सचिव संतोषधीमान,आशीष शर्मा,क्रिस ठाकुर,मनीष ठाकुर आदि उपस्थित रहे। गौर रहे कि बंजार हादसे में तेज तर्रार युवा पत्रकार मोहन लाल ठाकुर की मौत हो गई है और उनकी बेटी भी जान गवां बैठी है। मोहन लाल कलम के सच्चे सिपाही थे और निर्भीक वस्टीक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते थे।
इस अवसर पर पत्रकार कल्याण कोष के प्रधान अनिल कांत शर्मा ने कहा कि यह कोष बुरे वक्त में पत्रकारों की आर्थिक सहायता के लिए
गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का एक मुख्य अंग है और वह चौबीस घंटे समाज सेवा में लगे रहते हैं। पत्रकारों को अपने कल्याण के लिए समय ही नहीं मिलता। इसलिए जिला में पत्रकार कल्याण कोष का निर्माण किया गया है ताकि आपात स्थिती में पत्रकारों की सहायता की जा सके। उन्होंने जिला के सभी पत्रकारों से अपील की है कि इस कल्याण कोष में अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करें और सहयोग भी दें। उन्होंने दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि अभी तक मात्र 30 फीसदी पत्रकार ही कोष के सदस्य बने हैं जबकि अन्यों को भी इसकी सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद किया हैजो पत्रकार कल्याण कोष में मदद कर रहे हैं। उन्होंने अन्य दानियों से भी अपील की है कि कल्याण कोष के लिए सहायता प्रदान करें।