Nainital – नैनीताल में लेक मानीटरिंग प्रणाली हस्तांतरित

0
87

रिपोर्ट – कान्ता पाल – जिला प्रशासन की अभिनव पहल से स्थापित नैनी झील में यूएनडीपी सहायतित परियोजना आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक माॅनिटारिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग नैनीताल को हस्तांतरित किया गया। अब लेक माॅनिटरिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग द्वारा किया जायगा। तल्लीताल डाॅठ में स्थापित आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक माॅनिटारिंग सिस्टम को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम व वसार लेब्स आईटी सोलूशन्स प्रा.लि. के माध्यम से अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्थापित जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गठित कोर कमेटी के समक्ष अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को हस्तगत हुई। परियोजना का सुचारू संचालन, उपकरणों की देख-रेख/रखरखाव, तकनीकी आकड़ो का संचालन का संकलन आदि हैण्डओवर नोट में उलिखित मानक प्रचालन विधि के अनुसार किया जाना है। पेयजल गुणवत्ता के सतत् अनुश्रवण हेतु नैनी झील में स्थापित आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस आधारित प्रणाली के दीर्घकालिक एवं सुचारू संचालन हेतु समस्त उपकरण, साफ्टवेयर एवं संचालन प्रक्रिया, इसके रखरखाव, सुरक्षा, संचालन में होने वाले व्यय का वहन आदि हेतु सिचांई विभाग नैनीताल को जिला प्रशासन की ओर से उत्तरदायी विभाग नामित करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड नैनीताल को नोडल अधिकारी नामित किया गया। प्रणाली के सतत् संचालन हेतु आवश्यकता अनुसार माॅग पर संम्भावित व्यय की प्रतिपूर्ति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा।