Nainital – दीपावली में पटाख़े जलाने के दौरान 9 लोग हुए जख़्मी

0
84

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में दीपावली के पटाखें जलाने के दौरान 9 लोग जख़्मी हो गए।बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डा. एम. एल. चुनीरा ने बताया कि दीपावली पर पटाखों की वजह से तल्लीताल निवासी 46 वर्षीय संजय कर्नाटक की बाई आंख की रोशनी चली गई। उन्हें आंखों से दिखना बंद हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है। तल्लीताल निवासी 9 वर्षीय बालक दक्ष की दोनों आंखों में भी पटाखों की चिंगारी आई हैं। वहीं नगर में शराब भट्टी में काम करने वाले मूलतः नेपाल निवासी 30 वर्षीय पविंदर बिष्ट की आंख भी पटाखों से आहत हुई हैं। इनके अलावा नगर के 24 वर्षीय उत्कर्ष एवं 55 वर्षीय विजय सहित 6 लोगों के हाथ पटाखों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। डॉ एम. एल. चुनीरा ने बताया पटाखे का बारूद अत्यधिक ज्वलनशील होता है जो हमारी आंखों के साथ शरीर के घातक है।