नैनीताल के दूरस्थ गांव अधौडा को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग जगह जगह बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी

0
63

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल  -नैनीताल के दूरस्थ गांव अधौडा को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग जगह जगह बंद हो गया। मार्ग बंद होने का प्रमुख कारण है लिंगाधार और कुण के लिए बनाई जा रही सड़क बनाने के लिए पहाड़ों को काटने के लिए लगाई गई जेसीबी और पोकलैंड मशीन और बरसात के चलते अधौडा के कई गावों को जोड़ने वाली सड़क जगह जगह पर ध्वस्त हो गई है। मार्ग में मलुवे के साथ बड़े बड़े बोल्डर गिर रहे है। मार्ग बंद होने के साथ ही खतरा भी बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है सड़क मार्ग बंद होने से दूध और सब्जी बेचकर किसी तरह अपनी आजीविका चलाने वाले क्षेत्र के लोगों को जान हथेली पर रखकर कई कई किलोमीटर तक बंद सड़को पर अपनी सब्जियां, दूध लेकर बाजार तक पहुचाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भूस्खलन वाले मार्ग से गुजरने को मजबूर है। तो वही गांव की गर्भवती महिलाओं के साथ खेतों में काम करने वाली महिलाए को भी जोखिम भरे रास्ते पार करने पड़ रहे है। वही
ग्राम प्रधान प्रेमा मेंहरा का कहना है गांव की पेयजल लाइन सहित नहरे भूस्खलन के चलते पूरी तरह ध्वस्त होने से ग्रामीणों पेयजल की किल्लत जूझना पड़ रहा है। उच्चधिकारियों से सड़क मार्ग दुरस्त करने के लिए कई बार शिकायत करने के बाद भी मार्ग खोलने में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।