पानीपत – निजी अस्पताल की नर्सों ने की वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हडताल 

0
53

रिपोर्ट-प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -कोरोना काल में जिन स्टाफ नर्सो को कोरोना योद्धा कहा गया और  जिन स्टाफ नर्सो ने अपनी जान हथेली पर रख कर दिन रात काम किया, जिन नर्सो को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया था। आज वही स्टाफ नर्स वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठी हैं l हम बात कर रहे हैं  सनौली रोड स्थित हैदराबादी अस्पताल की जहां स्टाफ़ नर्स अपनी मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठी हैं  लेकिन स्टाफ नर्सो के मुताबिक उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें हर रोज नई नई धमकियां दी जा रही हैं ।

स्टाफ नर्सो ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में अपने बच्चों की परवाह किये बिना दिन रात काम किया लेकिन उन्हें आज यहां कोई पूछने वाला तक नहीं है उन्होंने बताया कि पहले अस्पताल प्रबंधन द्वारा 20  प्रतिशत तक वेतन बढ़ाया जाता था लेकिन उसके बाद 15 प्रतिशत किया ऐसे ही कम करते करते आज 5 प्रतिशत से भी घटाकर ज़ीरो कर दिया है l इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनके घर पर उन्हें सस्पेंशन लेटर भेजे जा रहे हैं  l

स्टाफ नर्स पल्लवी और  मिनी शर्मा ने बताया कि उनकी वजह से मरीजों  को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है और सारी आपातकाल की सेवाएं जारी हैं  अब देखना होगा अस्पताल प्रशासन नर्सो की मांगों को लेकर कोई विचार करके कोई  देने का काम करता है या फिर उन्हें घर बैठाने का काम करता है।