पानीपत – दिव्यांग विकास ने दसवीं में किया पूरे गांव में टॉप

0
85

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -होंसले बुलंद हों तो क्या नहीं कर सकता इंसान लेकिन यह दसवीं कक्षा के छात्र ने सिद्ध किया है l कोरोना महामारी के बीच आखिरकार भिवानी बोर्ड ने दसवीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जिसमें प्रदेश की अनेकों लड़कियों और लड़कों ने टॉप करके अपने स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया ऐसे ही पानीपत के गांव आसन कला में एक हाथ से और एक पैर से दिव्यांग विकास ने भारी गरीबी के चलते न सिर्फ स्कूल में टॉप किया बल्कि पूरे गांव में सबसे ज्यादा नंबर लेकर अपने गांव के साथ-साथ अपने मां-बाप का नाम रोशन किया विकास ने बताया उन्होंने टीचरों और अपनी खुद की कड़ी मेहनत के चलते 500 में से 467 नंबर लेकर 93. 3 प्रतिशत अंक हासिल कर यह कारनामा रचा है उन्होंने बताया कि उन्होंने इस दौरान स्कूल में एक नया रिकॉर्ड भी काम कर दिया है विकास ने बताया कि पिछले कई सालों से स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ही टॉप पर आती थी लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के प्रयास के चलते इस बार टॉप किया है l परिवार के पास बोर्ड की फीस भरने के भी पैसे नहीं थे l


विकास की माँ  ने बताया आज ख़ुशी का दिन आया है लेकिन मैंने लोगों से किताबें ,स्कूल की वर्दी मांग मांग कर पढ़ाया है l विकास का परिवार गरीबी से जूझ रहा है जिस घर में रहते है वो जर्जर हो चुका है किस भी वक्त गिर सकता है l  विकास अपनी मां और बड़ी बहन के साथ जर्जर घर में रहते हैं । विकास के पिता घरेलू विवाद के चलते परिवार से अलग रहते हैं l

विकास की मां ने बताया कि एक दुख की घड़ी में उनके बेटे ने स्कूल में टॉप करके उन्हें खुशी का मौका दिया है जिसके चलते वह बेहद खुश हैं उन्होंने बताया कि उनके पास तो विकास की बोर्ड फीस 750 रुपये  भरने के लिए भी नहीं थे  लेकिन उन्होंने किसी से विकास के स्कूल की वर्दी तो किसी से किताबें तो कुछ टीचरों के सहयोग मांग मांगकर विकास को पढ़ाने का काम किया l जिसके चलते आज विकास ने उनका नाम रोशन करने का काम किया l
विकास की बहन मनी  ने बताया कि उनके भाई द्वारा टॉप करने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है और उन्होंने बताया कि उन्हें कहीं न कहीं लगता था कि विकास में कुछ तो खूबी है जिसको उन्होंने आज साबित करके दिखाया और दिन-रात वह पढ़ते थे जिसके चलते आज ही मेहनत रंग लेकर आई है जिसकी हमें आज बेहद खुशी है उन्होंने बताया कि एक गरीब परिवार से संबंध रखने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और पैसे ना होने के चलते वह घर का बिजली का बिल बिल नहीं भर पाए जिसके चलते आज उनके घर का बिल कई हज़ार ब्याज के ऊपर ब्याज लगाकर हो चुका है जिस को भरने में वह असमर्थ हैं और इसी वजह से  हर दिन फिर से मीटर कटने का डर बना रहता है l