नैनीताल – खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने लिए परचून और मिठाइयों के सैम्पल

0
79

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल –  खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अश्वनी कुमार ने आज नैनीताल के तल्लीताल व मल्लीताल बाजार में दुकानों का निरीक्षण कर मिठाई और परचून की दुकानों में कुट्टू के आटे के सैम्पल लिए। खाद्य आपूर्ति अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया नवरात्रों में  कुट्टू  के आटे की सबसे अधिक खपत होती है जिसमे  मिलावट की शिकायत के बाद आज लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान रखते हुए परचून की दुकानों में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें कुछ दुकानदार खुला हुआ कुट्टू का आटा बेचते पाए गए हैं । जिनका चालान करते हुए जांच के लिए आटे के सैम्पल लिए गए हैं  अगर इसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मिठाई विक्रेताओं को हिदायत देते हुए अश्वनी कुमार ने कहा ,सरकार द्वारा जारी नए नियमों के तहत दुकान में बेची जा रही मिठाइयों पर निर्मित डेट लिखें ताकि ग्राहकों को जानकारी मिल सके।