नैनीताल – महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को उत्तराखंड हाईकोर्ट से अवमानना नोटिस जारी

0
81

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी द्वारा कोर्ट के आदेश का पालन नही करने पर उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में हुई। ।मामले के अनुसार देहरादून की रुलक संस्था  ने पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को इस संबंध में संविधान के अनुच्छेद  361 (4)  के तहत  नोटिस भेजा था  क्योंकि उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने से पहले दो माह पहले उनको सूचना देनी आवश्यक होती है इस नोटिस का समय बीत जाने पर  उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर  की गई है।  संस्था ने अवमानना याचिका दायर कर यह भी  कहा है कि कोर्ट ने 2019 में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवासो का किराया व अन्य सुविधाओं का भुगतान 6 माह के भीतर करने को कहा था परन्तु अभी तक उनके द्वारा यह भुगतान नही किया गया इसलिए लिए संस्था ने इनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है।