नैनीताल -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का लोकार्पण किया

0
119

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल  – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत अपने एक दिवसीय नैनीताल भ्रमण पर नैनीताल पहुचे यहां उन्होंने नैनीझील में एक करोड की लागत से यूनडीपी के सहयोग से स्थापित दिव्य नैनीझील जल गुणवत्ता आंकलन प्रणाली का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि नैनीझील अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए दुनिया भर मे जानी जाती है व सदैव से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। उन्होने कहा नैनीझील हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने नैनीताल में एसटीपी व पार्किग को बनाये जाने हेतु स्वीकृति दी है। बलिया नाले पर अल्पकालीन व दीर्घकालीन दोनो योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होेने कहा रैमजे चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर चलाये जाने हेतु शीघ्र विज्ञप्ति जारी की जायेगी ताकि यहां की जनता व आने वाले पर्यटकों  को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके।