नैनीताल -कैलाश मानसरोवर यात्रा में 3000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण

0
74

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – हिन्दू धर्म की पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा इस बार  12 जून से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए यात्रा को आयोजित करने वाली संस्था के एम वी एन ने तैयारी पूरी कर ली है। पहला दल दिल्ली से चल कर 12 जुन को काठगोदाम पहुंचेगा जहा उनका कुमांऊनी परम्परा में स्वागत किया जाएगा और 13 जुन को दल अगले पढाव के लिए रवाना होगा, यात्रा के दौरान भक्तो को कुमाऊनी व्यजंनो के स्वाद के साथ ही यहाँ के रीति रिवाजो से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा, यात्रा पहले दिन दिल्ली से चल कर अल्मोडा में रुकेगी, जिसके बाद दूसरे दिन धारचूला के नजंग पहुचेगी, जिसके बाद यात्री बूंदी, से पैदल यात्रा सुरु करेंगे गूंजी, नाभीढांग, काला पानी , लिपुलेख होते हुए चीन की सीमा में प्रवेश करेंगे जिसके बाद यात्री बाबा के दर्शन कर पुण्य कमायेंगे
आपको बता दें  कि 1980 से लगातार कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया  जा रहा है और प्रतिवर्ष कैलाश मान सरोवर जाने वाले भक्तों की संख्या मे इजाफा होते जा रहा है और इस बार भी करीब 3 हजार से ज्यादा लोगो ने अपना यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है, जिसमे से केेेवल 1080 भक्त ही बाबा के दर्शन कर सकेेंगे।