नैनीताल – हाथियों ने किसानों की फसल रौंदी

0
96

रिपोर्ट-मुकेश कुमार/लाल कुआं,नैनीताल –  क्षेत्र में मौसम की मार झेल रहे किसानों पर अब जंगली हाथियों के आतंक ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है। ग्रामीण क्षेत्रो में हाथी किसानों की खड़ी फसल को रौंद कर तबाह कर रहे हैं बीती देर रात मोटाहल्दु क्षेत्र के पदमपुर देवलिया से सटे जंगल से निकल कर हाथियों का एक बड़ा झुंड ग्रामीणों के खेतों में पहुंच गया जहां हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया तथा खेतों में किसानों की बड़ी मात्रा में धान एवं गन्ने की खड़ी फसल रौंद कर चौपट कर दिया। मोटाहल्दु क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का एक बड़ा झुंड पिछले लंबे अरसे से उत्पात मचा रहा है जिसने यहां के किसानों कि रातो की नींद उड़ा दी है। ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी ने बताया कि बीती देर रात गांव से सटे जंगल से निकलकर एक हाथियों का झुंड यहां पहुंच गया तथा उक्त झुंड ने लगभग आधा दर्जन से अधिक खेतों में पहुंच कर वहां लगी फसलों को  रौंदने के साथ ही अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्र अधिकारी उमेश आर्य ने विभाग की टीम के साथ खेतों में हुए नुकसान का मौका मुआयना कर वन कर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन विभाग से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पहुंचकर हाथियों द्वारा किए गए लोगों की फसल हुए नुकसान का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि जल्दी विभाग द्वारा फेंसिंग तार की बाउंड्री करा कर क्षेत्र में रात्रि गश्त के लिए विभाग की टीम को निर्देश दे दिए गए हैं।