पानीपत – पिता की मौत के बाद बेटे ने लगाए पार्षद पर आरोप

0
37

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पानीपत की विधानसभा समालखा में पुराने पुलिस थाने के पीछे शोरूम पर काम करने वाले राजकुमार का शव मिला l  मृतक के परिजनों ने वार्ड के पार्षद बॉबी चावला  पर हत्या के लिए मजबूर करने  का आरोप लगाया है । बेटे का आरोप है ,कुछ दिन पहले गली में पानी की पाईप लाइन बिछाने हो लेकर मृतक ओर पार्षद में आपसी विवाद हुआ था । जिसमे पार्षद ने मृतक की पिटाई की थी  जिसके बाद मृतक डिप्रेशन में था l  मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के  लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।

समालखा में एक शोरूम में काम करने वाले मजदुर राजकुमार का शव आज शोरूम में ही एक चारपाई पर मिलने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सुबह जब कर्मचारी शोरूम में पहुंचे तो उन्हें राजकुमार दिखाई नहीं दिया जब शोरूम में  पीछे जाकर देखा तो राजकुमार अचेत पड़ा था जब आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा तो जाँच के बाद वह मृत मिला।  मृतक के बेटे मोनू  ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उसके पिता की गली में पाइपलाइन बिछाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वार्ड पार्षद बॉबी चावला ने उसकी पिटाई की थी। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि  बॉबी चावला लगातार उसके पिता पर समझौते के लिए दबाव बना रहा था जिससे उसका पिता मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और इसी तनाव में उसके पिता की मौत हुई है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है ।