पानीपत -पिता की हत्या के केस में बेटे ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

0
81

रिपोर्ट–प्रवीण  भारद्वाज/पानीपत – एक माह पहले हुई पाठी ह्त्या मामले में आज परिवार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की l तहसील कैंप जवाहर नगर के रहने वाले पाठी सरदार गुरबचन सिंह की 5 जून को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। बेटे गगन ने प्रेस वार्ता कर पिता की हत्या के केस की जांच एजेंसी से कराने की मांग उठाई। बेटे ने पुलिस पर शहर के नामी उद्योगपति पर  मिली भगत कर अपने भाई को पिता की ह्त्या के आरोप मे फसाने के आरोप लगाए l

गगन ने बताया कि एक माह पहले उसके पाठी पिता की हत्या की गई थी। उस हत्या के मामले में भाई इंद्रजीत जेल में बंद है। गगन ने मीडिया के सामने अपने भाई को निर्दोष बताया । गगन ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम सचदेवा, जगदीश माटा और प्रेम सब्जी वाले ने पिता से लाखों रुपए नकद और लाखों रुपए का सामान उधार लिया था। पिता ने रुपए वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने पिता को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

पाठी के बेटे गगन ने आरोप लगाया की आरोपी राजनीतिक और प्रशासनिक पहुंच वाले हैं। थाना सिटी पुलिस ने प्रेम सचदेवा, इनके पुत्र दीपक सचदेवा, सचिन माटा, इसके पिता जगदीश माटा व प्रेम सब्जी वाला के खिलाफ हत्या, आपराधिक षड़यंत्र रचने आदि आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। उक्त आरोपियों ने ही भाई को झूठा फंसा दिया है। पीड़ित राष्ट्रपति तक भी इस मामले की शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।