नैनीताल – सर्वजन स्वराज पार्टी ने अपने संगठन की जिम्मेदारियां नियुक्त की

0
280

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -नैनीताल के अनिता रेस्ट्रोरेंट में सर्वजन स्वराज पार्टी  के वरिष्ठ  महासचिव डीके पाल ने प्रेस मीडिया के कुछ साथियों से वार्ता करते हुए बताया कि पार्टी अपने संगठन को तीव्र गति से बनाने के प्रयास में लगी है और अगले 30 के अंदर हम 13 जनपद ,8 महानगर ,के सम्पूर्ण संगठन को बनाने के साथ साथ सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष का मनोनयन  सभी जिला अध्यक्षो की संतुति पर किया जाएगा ,तथा अगले 15 दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष अपनी विधासभाओ की 16 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करेंगे ।इस प्रकार आज से 45 दिनों के अंदर उपरोक्त कार्य को पूरा करने के उपरांत सभी जनपद व विधानसभा के समस्त पदाधिकारीगण अगले उपरोक्त से  60 दिनों के अंदर राज्य के समस्त 10670 बूथों पर बूथ अध्यक्ष व 10 सदस्यीय समिति का गठन करने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे ।

इस अवसर डीके पाल ने बताया कि पार्टी राज्य के प्रधानों की मांग पर तथस्ट है और राज्य में सम्पूर्ण पंचायती कानून को पूर्णतः लागू करने की मांग करती है जिससे राज्य के प्रधानों के अधिकारों की रक्षा की जा सके उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके उनके मानदेय पर संतुष्टि की जा सके और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके। पाल ने राज्य में लोकपाल के गठन की भी मांग की है जिससे राज्य के विभागों की ज़िम्मेदारी तय हो सके। और राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त की और ले जाया जा सके उपरोक्त मुद्दे पर सरकार राज्य हित पर गंभीरता से काम नही कर रही है जिसके कारण राज्य में भ्रष्टाचार पर उहापोह की स्थिति बनी हुई है राज्य का कर्मचारी अपनी कई मांगो पर आमादा हैं।और आंदोलन की तैयारी में है वही राज्य के आंदोलनकारियों की 3 माह से भी ज्यादा की पेंशन बकाया हो गई हमारी पार्टी आंदोलनकारियों के लिये चिंतित है और सरकार से उनकी पेंशन को तुरंत देने की मांग करती हैं ।
वही राज्य के प्रधानों की मांग पर भी पार्टी आंदोलन के लिये रणनीति तैयार कर रही है । सरकार को 15 दिन के अंदर अपनी मांग पर निपटारा की मांग करने वाले प्रधान संगठनों के साथ खड़ी है सर्वजन स्वराज पार्टी । आज नैनीताल में देहरादून से पहुचे पार्टी महासचिव डीके पाल के 7 दिन के कुमाऊ दौरे का पहला दिन नैनीताल में मीडिया से रूबरू होने के बाद नैनीताल के कई क्षेत्रीय संगठनों व अन्य पार्टी के नेताओ से मीटिंग के उपरांत उन्हें पार्टी से जुड़ने की कवायद पार्टी की चल रही है ।इस अवसर पर पार्टी के महासचिव की उपस्तिथि में अनुज ठाकुर के साथ ,सुनील उप्रेती,नवीन जोशी व आशीष कन्याल जी ने पार्टी की सदस्यता ली है । पार्टी राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिये  काम कर रही है और उत्तराखंड राज्य के समुचित  विकास के लिए राज्य के जन्मामस व युवाओं को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है