पानीपत – कोरोना महामारी के चलते इस बार बाल महोत्सव 10 अक्तूबर से मनाया जाएगा

0
166

रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाला बाल महोत्सव आगामी 10 अक्टूबर से मनाया जा रहा है।जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार यह कार्यक्रम ऑनलाइन करवाया जाएगा जिसमें बच्चे घर बैठे ही अपनी प्रतिभाओं को उजागर कर सकेंगे इसके लिए उन्हें अपनी वीडियो या फोटो ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव में बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं जिसके लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पार्टिसिपेशन शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष बाल महोत्सव जिला स्तर क्षेत्रीय स्तर राज्य स्तर मनाया जाता है लेकिन इस बार बाल महोत्सव ब्लॉक लेवल से शुरू किया जाएगा जिसमें पानीपत जिले के हर श्रेणी के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर सुमन शर्मा सहायक सुदेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।