नैनीताल – उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए चुनाव 

0
86

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिये शुक्रवार को हुये मतदान में 958 मतदाताओं में से 617 ने मतदान किया । मतदान का प्रतिशत 64.40 फीसदी रहा । जबकि 11 अधिवक्ताओं ने 8 अप्रैल की शायं टेंडर वोट डाला था ।
मुख्य चुनाव अधिकारी रवींद्र बिष्ट ने बताया कि  आज सुबह 10 बजे से शायं 5 बजे तक मतदान हुआ । मतदान प्रक्रिया उत्तराखण्ड बार कौंसिल के पर्यवेक्षक प्रभात कुमार चौधरी, मेहरबान सिंह कोरंगा के अलावा चुनाव कमेटी द्वारा आज नियुक्त पर्यवेक्षक त्रिलोचन पांडे व दिनेश बनकोटी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुए । मतदान में महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर सहित सरकारी अधिवक्ताओं,वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी भागीदारी की । मतदान के वक्त अधिवक्ताओं को वन बार वन वोट व जून 2010 बाद पंजीकृत अधिवक्ताओं को बार कौंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र व अधिवक्ता प्रेक्टिस प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी था । रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि मतगणना शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक अधिकांश परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, दिनेश कुमार त्यागी,  प्रभाकर जोशी, परीक्षित सैनी,  बासवानंद मौलेखी, महासचिव पद हेतु  विकास बहुगुणा, प्रमोद बेलवाल एवं  जगदीश सिंह बिष्ट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद हेतु डॉ0 चन्द्रशेखर जोशी,  व डी०सी०एस० रावत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद हेतु मुकेश सिंह रावत एवं अकरम परवेज, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) के एक पद हेतु  प्रीता भट्ट, संयुक्त सचिव ( प्रशासन ) के एक पद हेतु  मानवेन्द्र सिंह एवं  शक्ति सिंह, संयुक्त सचिव (प्रेस) के एक पद हेतु  आशुतोष पोस्ती, पुस्तकालय के एक पद हेतु  शिवांगी गगंवार, कोषाध्यक्ष हेतु  मनी कुमार,  वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पाँच पदों हेतु  भुवनेश जोशी,  कौशल साह जगाती,  शिवानंद भट्ट,  योगेश कुमार शर्मा, अतुल बहुगुणा , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु प्रभा नैथानी एवं  फरीदा सिद्दकी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार (04) पदों हेतु  सिद्वार्थ जैन,  बिलाल अहमद,  किशोर राय, आदित्य कुमार आर्य,  प्रशान्त जोशी, आनन्द सिंह मेर कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु  सरिता बिष्ट एवं  नेहा खत्री चुनाव मैदान में हैं ।
मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में चुनाव कमेटी के सदस्य आलोक मेहरा,अनिल कुमार जोशी, राजेश जोशी, आसिफ अली, हीरेन्द्र रावल, विजय लक्ष्मी फर्त्याल, मनोज मोहन,दिनेश सिंह बिष्ट,भाष्कर चन्द्र जोशी,विशाल मेहरा,अमित कापड़ी,पंकज शर्मा,सुहास रत्न जोशी,संगीता भारद्वाज  उप चुनाव अधिकारी,मिलिंदराज, चरनजीत कौर,मनोज कुमार टिटगईं,दीपा,भूपेंद्र रावत,नवीन तिवारी,अंकित साह,पंकज कपिल,विक्रमादित्य साह व आशीष बेलवाल आदि जुटे रहे।