नैनीताल -महिला कर्मियों के उत्पीड़न व विवादित परिचालक के कार्यालय में बैठने को लेकर यूनियन का प्रदर्शन 

0
66

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ एव भारतीय मजदूर संघ ने क्षेत्रीय रोडवेज डिपो कार्यालय में महिला कर्मियों के उत्पीड़न व विवादित परिचालक के कार्यालय में बैठने सहित रोडवेज कार्यालय में चल रही अनियमितताओं के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना दे रहे रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि निगम मुख्यालय के आदेशानुसार जहाँ एक ओर सभी कर्मियों से पद के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु कहा जा रहा है वहीं दूसरी ओर सहायक महाप्रबंधक भवाली द्वारा लिपिकों की कमी का हवाला देते हुए विवादित परिचालक को कार्यालय में बैठने के आदेश किये हैं एक ओर जहाँ निगम मुख्यालय परिचालकों द्वारा किमी अर्जित किये जाने पर ही उनकी प्रोन्नति बी सी में किये जाने की बात कह रहा है वहीं दूसरी ओर सहायक महाप्रबंधक भवाली द्वारा उस विवादित परिचालक को सीनियरटी में बड़ा मान लिया है जिसके द्वारा आज तक कोई किमी अर्जित ही नहीं किये हैं अर्थात सन् 2014 में निगम में भर्ती होने के बाद वह परिचालक काउण्टर में ही बैठी है। जिसका संगठन विरोध करता है एवं प्रबंधन से मॉग करता है कि उक्त आदेशों को तत्काल निरस्त किया जाय , और कथित परिचालक से परिचालक का कार्य लें अन्यथा संघ उग्र आंदोलन करेंगे।