नैनीताल – नशे के खिलाफ युवक युवतियों सहित वरिष्ठ नागरिकों ने लगाई दौड़

0
38

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में समाज कल्याण विभाग द्वारा “नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स” थीम को लेकर पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 12 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया दौड़ में उत्तर प्रदेश दिल्ली एवं उत्तराखंड के 181 धावको ने प्रतिभाग किया। दौड़ को ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाई जिसमें युवाओं में जोश भरने के मकसद से मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी व उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा भी मैराथन मैं प्रतिभाग किया गया प्रातः बैंडस्टैंड मल्लीताल से हरी झंडी दिखाई 12 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस जो ठंडी सड़क बस अड्डा तल्लीताल होते हुए भवाली रोड को जाएगी तथा पाइन्स से वापस बस अड्डा तल्लीताल से लोअर माल रोड से होते हुए बैंडस्टैंड मल्लीताल में समाप्त हुई। दोनों वर्गों में प्रथम पांच आने वाले प्रतिभागियों को 10 हजार, 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार, व 1 हजार ₹ के पुरुस्कार वितरित किए गए।  महिला वर्ग में रीना पटेल और पुरुष वर्ग में आरएस लूथरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में अर्पिता सैनी और पुरुष वर्ग में रवि दास ने दूसरे स्थान में रहे। आयोजक मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र भंडारी ने कहा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम  कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से मुक्त होकर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहकर समाज मे अपनी भागीदारी निभाने को प्रेरित करना है।