औट-किसानों और बागवानों के लिए बारिश हुई अमृत साबित

0
429

रिपोर्ट-गुलाब महंत/औट- मंगलवार रात और बुधवार को हुई बारिश किसानो और बागवानों के लिए अमृत बारिश साबित हुई है । यह बारिश तपती गर्मी से राहत आम जनमानस के लिए साबित हुई है साथी ही गर्मी के कारण फसल और फल सब्जी के लिए अमृत के समान रूप मे बरसी है । पूर्ण रूप से बारिश पर निर्भर खेती और बागबानी जहां आसमानी बारिश पर निर्भर  किसान खुश है साथी ही फल सब्जी के अच्छे उत्पादन की उम्मीद लेकर अच्छी खासी आर्थिक विकास के सपने संजोए हुए है । इस बारिश से ऊपरी क्षेत्र के किसान और बागवान बेहद खुश हुए है साथ ही नीचले क्षेत्र के आम जनमानस भी राहत महसूस कर रहे है । इसके अलावा खासकर फ ोरलेन प्रभावितों को भी राहत लेकर आई है । धूल मिट्टी से परेशान थलौट,औट, नगवाई, झीड़ी, बजौरा पंडोह, हनोगी आदि आसपास के आम जनमानस को धूल मिट्टी से  वायू प्रदूषण से राहत महसूस कर रहे है । मंगलवार को दोपहर के बाद उठे तूफान  ने पहले तो किसान बागवान डरा दिये और फल सब्जी पर बुरे प्रभाव की आशंका जताई गई लेकिन रात तक बुधवार सुबह तक बारिश ने राहत देने के कारण किसान व बागवान खुशी से फूले नही समा रहे है । हर तरह से इस समय की इस बारिश ने आम जनजीवन को राहत दी है । तथा फसल के अच्छे उत्पादन की उम्मीद जगा दी है ।