पानीपत – निगम का 195 प्रापर्टी पर 151 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स बकाया

0
236

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत की औद्योगिक नगरी में नेशनल
हाइवे पर करोड़ो का टैक्स वसूल करने वाली एल एन्ड टी कम्पनी पर पानीपत नगर
निगम का लाखों का टैक्स बकाया है । कम्पनी ने 98 लाख 38 हजार रुपए
प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं की है । निगम मेयर अवनीत कौर ने कहा है
कि टैक्स की बकाया राशि जल्द वसूली जाएगी l शहर के जागरूक नागरिक एवं
अधिवक्ता वैभव देसवाल ने आरटीआई से खुलासा कर सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज
करवाई ,कहा शहर का विकास रुका हुआ है  लेकिन निगम के अधिकारियों को इसकी
चिंता नहीं है । देशवाल ने कहा शहर के डिफाल्टरों से अगर जल्द टै क्स
नहीं वसूला तो  धरना प्रदर्शन किया जाएगा l
कोरोना महामारी के चलते पहले ही शहर में विकास कार्य पर अंकुश लगा है और
निगम के करोड़ो रूपए व्यापारियों और संस्थानों पर बकाया हैं । लेकिन निगम
के अधिकारी कोरोना के डर से बाहर नहीं निकल रहे जिससे शहर के लोग हर दिन
रोष जताते नजर आ रहे हैं । पानीपत के जागरूक नागरिक व्  युवा एडवोकेट
वैभव देसवाल ने सीएम विंडो पर शिकायत भी दर्ज कराई है।  वैभव देसवाल
द्वारा मांगी गई आरटीआई में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सरकारी
रिकॉर्ड के मुताबिक शहर में लगभग 195 ऐसी प्रॉपर्टी आईडी है जिन्होंने
नगर निगम का लगभग 151 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स देना है। जबकि टोल
टैक्स कंपनी को लगभग 98  लाख 38 हजार रुपए प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी
करनी है  लेकिन निगम अधिकारियों की लापरवाही और ढुलमुल रवैया के चलते
टैक्स वसूली नहीं हो पा रही है एडवोकेट वैभव देसवाल ने बताया कि नगर निगम
यदि यह पैसा वसूल करें तो यह शहर के विकास कार्य में काम आ सकता है वैभव
ने बताया कि यदि 1 महीने के अंदर नगर निगम ने डिफॉल्टरो से यह टैक्स नहीं
वसूला तो वह निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे इस बारे में पानीपत की
मेयर अवनीत कौर का कहना है कि निगम आयुक्त के साथ सारे मामले को लेकर
बातचीत हुई है जल्द ही सभी डिफॉल्टर से हाउस टैक्स की वसूली की जाएगी।