पानीपत -पुलिस ने महिलाओं की फोटो फेसबुक से उठाकर बदनाम करने की नीयत से वायरल करने वाले को काबू किया

0
314

पानीपत – पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान मे फेसबुक से महिलाओं की फोटो उठाकर वायरल करने वाला मामला आते ही उन्होने तुरंत पूरे मामले की गहनता से जांच करवाई। जाँच के बाद  पाया गया कि वायरल वीडियो व फोटो के माध्यम से शरारती किस्म के तत्वों  द्वारा जो अफवाहे फैलाई जा रही है ये सिर्फ और सिर्फ बदनामी करने की नीयत से ऐसा किया गया है। आरोपियों की गिरफतारी के लिए  पुलिस की विशेष टीमों को जिम्मेवारी सौंपी गई।  सीआईए-वन पुलिस टीम ने एक संद्विगध युवक संदीप बठला निवासी हरिबाग कालोनी पानीपत को इस वारदात मे संलिप्त पाए जाने पर  गिरफतार किया गया। है ,जिसे आज  न्यायालय मे पेश किया गया । पुलिस की विशेष टीमें गहनता से इस मामले की जांच कर रही हैं  दोषी पाए जाने वाले अन्य आरोपियों को भी पुलिस द्वारा जल्द ही काबू कर लिया जाऐगा।

पुलिस अधीक्षक को  माडल टाउन व सैक्टर 11/12 निवासी कुछ महिलाओं  ने बुधवार को उनके कार्यालय मे शिकयत दे बताया था कि कुछ शरारती किस्म के अज्ञात आरोपियों ने फेसबुक से उनकी फोटो उठाकर बदनाम करने की नीयत से वायरल कर तरह तरह की अफवाहे फैलाकर उनको बदनाम करने की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात की शिकायत के बाद  थाना चांदनी बाग क्षेत्र निवासी पीडिता के पति की शिकायत पर थाना चांदनी बाग मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।