पानीपत -चुनाव में जीत का असली श्रेय कार्यकर्ता को -मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
213
पानीपत – प्रदेश में लोकसंभा चुनाव में बीजेपी को मिली अपर सफलता का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खासतौर पर पार्टी के लिए काम करने वाले पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओ को दिया है  ,इसके लिए आज पानीपत के पन्ना प्रमुखों के सम्मान में सम्मेलन आयोजित किया गया ,प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और मीडिया को कहा कि अबकी बार विधानसभा में भी 47 से बढ़ोतरी करके 75 सीटों पर बीजेपी काबिज होगी ,वंही दुष्यंत के दिए गए ब्यान की मनोहरलाल है ओवर कॉन्फिडेंट व् विधानसभा चुनाव में जेजेपी बीजेपी को 47 से 4 सीटों पर लाएगी के जवाब में कहा कि जनता के प्यार और सम्बन्ध के कारण ही मैं यह बोल पा रहा हूं । मुख्यमंत्री ने जिला की सामाजिक संस्थाओ ,कार्यकर्ताओं  व् जनता के साथ मीडिया का भी लोकसभा में जीत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि  जिन्होंने बीजेपी की नीतियों व् उपलब्धियों का चयन किया जिन्होंने  बीजेपी के संकल्प  व् विजन को समझा है ,मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ब्याज समेत चुकाएंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नेता और मंत्रियों के अभिनंदन समारोह हुआ करते थे यह पहला कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह है ,उनकी मेहनत और अथक प्रयासों के बल पर उन्हें इतनी बड़ी जीत मिली है, हरियाणा में 6 लाख से ज्यादा वोट पाकर जीतने वाले सांसदों के पीछे भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं की मेहनत है इसके लिए मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में हर वर्ग के लिए काम किया है चाहे शिक्षक हों  ,सुरक्षा हो ,बिजली पानी और सड़क हो। उन्होंने बिना खर्च की पर्ची के नौकरियां  दी हैं जिससे युवा वर्ग बहुत खुश है किसी को नौकरी पाने के लिए चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। सीएम ने अपने संबोधन में भाजपा को करामाती पार्टी बताया उन्होंने कहा कि यह ऐसी पार्टी है जो मंच पर बैठे मंत्री नेताओं को नीचे और नीचे बैठे कार्यकर्ताओं को मंत्री नेता पद पर ला सकती है।  सीएम ने कहा दूसरी पार्टी सत्ता को सिर्फ इसलिए चाहती है ताकि उससे अपना व्यक्तिगत लाभ कर सके ,जबकि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के जरिए सिर्फ जनता की सेवा करना चाहती है।