सोनीपत – गोहाना में खूनी खेल विवाद, दम्पति की हत्या

0
146
रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत -गोहाना के भैंसवाल कला गांव में दो साल से चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के दम्पत्ति की आज तड़के गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना तड़के चार बजे की है।
म्रतक की पहचान होशियार ओर उसकी पत्नी निर्मला के रूप में हुई है। वही इस मामले को लेकर कटवाल गांव निवासी सुरेंद्र की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मोके से फरार हो गए। सुचना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौतरलब है गांव भैंसवाल कला के रहने वाले कृष्ण ओर बलबीर में दो साल पहले 2017 मेंगांव में हुए सरपंच के चुनाव के दौरान कहा- सूनी हो गई थी ।जिस के चलते बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया ।लेकिन कुछ दिन बाद कृष्ण के परिवार वालो ने बलबीर के छोटे बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी।बलबीर के बयान पर पुलिस ने कृष्ण समेत 13 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । इसी के बाद दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गई। कृष्ण एक साल बाद जमानत पर बाहर आ गया ।जिस के बाद आरोप है की बलबीर के परिवार वालो ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने की नियत से बीते महीने कृष्ण के परिवार के तीन लोगो की गोली मारकर हत्या कर शव को यूपी में लेकर नहर में डाल दिया।बलबीर के बड़े बेटे समेत कई लोगो का इस हत्या में नाम आया था।  तीनों ही हत्याओं का आरोप कृष्ण के गैंग के लोगों पर लग रहा है ।
मामले की जांच कर रहे डीएसपी हंस राज ने बताया की इस मामले में 15 से ज्यादा लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चार टीमों बनाई गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।