Sonipat:वोट मांगने गए बीजेपी के उम्मीदवार रमेश कौशिक का गाँवों में हो रहा विरोध

0
285
रिपोर्ट-सुरेंद्र /सोनीपत:सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के छिछड़ाना गांव में वोट मांगने गए सोनीपत लोकसभा से बीजेपी के उमीदवार रमेश कौशिक को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा है l ग्रामीणों ने विरोध तो किया ही रमेश कौशिक के खिलाफ  नारे भी लगाए l इससे पहले पोली गांव में भी कौशिक को ग्रामीणों को विरोध सहकर गाँव से वापिस लौटना पड़ा था  l यही स्थिति छिछड़ाना गांव में भी हुई l ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा  कि वह एक बार भी उनके गाँव में नहीं आए न ही एक रूपये तक की कोई ग्रांट दी l इस दौरान कौशिक के समर्थकों की ग्रामीणों से धक्का मुक्की भी हुई , आखिर कौशिक को सभा छोड़कर वापिस जाना पड़ा l ग्रामीणों ने बताया कि कौशिक ने फिर भी अकड़कर कहा कि जिसने वोट नहीं देनी है न देना l
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल के दौरान रमेश कौशिक उनके गांव में नहीं आये, कई बार ग्रामीणों ने गांव की ग्रांट के लिए फोन किया मिलने गए तो सांसद ने ग्रांट देने का वादा तो किया लेकिन आज तक गांव में कोई ग्रांट नहीं दी न ही किसी का कोई काम किया l