Karnal – सेक्टर-13 व 14 के बीच की सडक़ के निर्माण कार्य का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

0
30

करनाल – नगर निगम द्वारा करनाल शहर की सडक़ों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है, यों कहिए कि शहर की सडक़ें चकाचक हो रही है। इसी कड़ी में मुगल कैनाल से लेकर जीटी रोड़ तक सेक्टर-13 व 14 के बीच से गुजरने वाली मुख्य सडक़ पर चल रहे कार्य का उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को बनाए रखें तथा निर्धारित मापदंडों का पूरा ध्यान रखा जाए। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं, कहीं पर भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त ने गेज लगवाकर सडक़ की मोटाई जांची।
इस मौके पर निगम के कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि मुगल कैनाल से लेकर जीटी रोड़ तक करीब 800 मीटर लम्बी सडक़ का मरम्मत का कार्य आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है। इस सडक़ के निर्माण कार्य पर करीब 25 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि बीटूमिन कंक्रीट से सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी मोटाई करीब 30 एम एम है। इस सडक़ का निर्माण कार्य अगले तीन-चार दिन में जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। सडक़ के बनने से लोगों का यातायात सुगम हो जाएगा और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर एसीयूटी आयुष सिन्हा, नीरज कादियान, निगम के एसडीओ सुनील भल्ला भी उपस्थित रहे।