Panipat – पूर्व विधायक को सीआईए की टीम ने शराब तस्करी के आरोप में किया काबू

0
106

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत  – देश व् प्रदेश में नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में जहां  पुलिस ने अन्तर्राजीय शातिर तस्करों के गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है वहीं पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त पूर्व विधायक व् जेजेपी नेता सतविंदर राणा को काबू किया है l पानीपत की सीआईए टीम ने आज न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पानीपत पुलिस को इस मामले में और भी कई उच्चाधिकारियों व् नेताओ की मिलीभगत की उम्मीद है।

पानीपत क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों रुपए की शराब तस्करी के आरोप मे राजौंद के पूर्व विधायक सत्येंद्र राणा को सीआईए टीम ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। इससे पहले करोड़ों रुपए की शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने पहले ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आपको बता दें कि समालखा के गोदाम से 2016 से अब तक तीन बार हो चोरी हो चुकी है। पहले पकड़े गए आरोपियों  ने 4500 शराब की पेटी चोरी करने की वारदात को कबूला था।

बता दें कि पूर्व विधायक सतविंदर राणा पहले कांग्रेस पार्टी में थे, जिसके बाद अब उन्होंने जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। सतविंदर राणा कालका से भी दो बार चुनाव लड़ चुके हैं । 2009 और 2014 में कालका से चुनाव लड़ा था। राणा कांग्रेस पार्टी में 2007-2014 में प्रदेश महासचिव रहे हैं ।

1996 और 2005 में कैथल के राजौंद हलका से कांग्रेस तिवारी से विधायक बने थे। राजौंद से 1991 और 2000 में भी चुनाव लड़ा था। सतविंदर राणा मूल रूप से कैथल के गांव राजौंद के रहने वाले हैं। पिछले परिसीमन में राजौंद कलायत हल्का में शामिल हो चुका है। 2019 का चुनाव कलायत से जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

बताया जाता है कि राणा एक शराब कंपनी की सी एण्ड एफ चलता है। सोनीपत व पानीपत घोटाले के आरोपियों ने सतविंदर का नाम लिया। सतविंदर सत्ता में हिस्सेदार रहा इसलिए कथित तौर पर उसकी कंपनी ने टैक्स नही दिया।  जिसके चलते वह चंडीगढ़ में मुलाकात के लिए आया था। मुलाकात खत्म होते ही जैसे ही बाहर आया पुलिस ने दबोच लिया। फिर बाद में कागजी करवाई के लिए एमएलए होस्टल का ग्राउंड घटनास्थल दिखा दिया गया। वहीं पूर्व विधायक ओर सत्तारूढ़ दल से विधायक प्रत्याशी रहे व्यक्ति को पकड़ा गया है l  यह कार्रवाही बगैर गृहमंत्री, डीजीपी के संज्ञान के नही हो सकती।