आगरा – भागवत कथा में हजारों भक्तों ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

0
450

रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा-अगर किसी घर में गुरु,माता पिता,धर्म और शास्त्र की कोई निंदा करें और वहां चुपचाप सुनता रहे तो वहां भी पाप का भागी बन निंदा करें और वहां चुपचाप सुनता रहे तो वहां भी पाप का भागी बन जाता है।

उक्त बाते लीलावती हॉस्पिटल  परिवार की ओर से सेक्टर 5 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान  कथा व्यास श्री नवलेश  दीक्षित जी ने कहीं। उन्होंने बताया कि एक बार एक आदमी दोपहर को जंगल से निकल रहा था। उसे बहुत प्यास लगी उसे कोई दिखाई नहीं दिया और एक बुजुर्ग ने उन्हें पानी पिलाया। कुछ दिन बाद बुजुर्ग बीमार पड़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने खून कमी बताई। उनके पुत्रों को बुजुर्ग के ब्लड ग्रुप का खून नहीं मिल रहा था तभी वहीं आदमी मिला जिसे बुजुर्ग ने पानी पिलाया था। उसने रुपए लेकर भी खून देने से मना कर दिया, लेकिन उसने कहा कि मैं उसे देखना चाहता हूं जिसे खून की आवश्यकता है। आदमी ने जब देखा की यह तो वही बुजुर्ग हैं तो उसने उनके चरण स्पर्श करके कहा कि मैं खून के बदले एक पैसा भी नहीं लूंगा। इस महान आत्मा ने मुझे प्रेम से पानी पिलाया था। संत ने कहा कि प्रेम में यह ताकत होती है।

पालने में झूले भगवान श्री कृष्ण, उड़ा रंग और गुलाल: कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें भगवान कृष्ण को पालने में झुलाया गया और माखन मिश्री का भोग लगाया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त उपस्थित थे। भागवत कथा के दौरान संगीतमय मधुर भजनों तेरे संग में होला रे होली खेला रे.. की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु खुद को रोक नहीं पाए और प्रभु की भक्ति में मगन हो झूमने लगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य यजमान सुरेश चंद्र बिन्दल श्रीमती पुष्पा देवी डॉ योगेश बिन्दल डॉ अलका बिन्दल डॉ मदन मोहन शर्मा आदि  उपस्थित थे l