आगरा -ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव का आगाज

0
84

रिपोर्ट -नसीम/अहमद /आगरा -अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव का आगाज हुआ l आगरा की उस धरती पर जो पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है मोहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल के नाम से ।
यहाँ एक नाम ओर जोड़ दू तो गलत नहीं होगा ये जूनूनी है  हिम्मत वाली है,थकान के बाबजूद अपने मिशन को कामयाब बनाने  के लिए  24 घंटे आत्मविश्वास से लबरेज़ रहती है ये है अंतरराष्ट्रीय थिएटर की कलाकार जिनको आगरा में लोग कम जानते हो लेकिन पूरी दुनिया मे लोग उनको और उनकी कला के दीवाने हैं  और ऐसे कलाकार को सर पर उठाए फिरते हैं  आप हैं  अलका सिंह प्रसिद्ध रंगकर्मी आप नटरांजलि आर्ट्स थियेटर की संस्थापक/ अध्यक्ष हैं। बिना सरकार और प्रशासनिक मदद के वो इतने बडे सफल आयोजन कर देती है और देश ही नही विदेशो से भी कलाकारों को ताज की नगरी में बुला लेती है। सरकार उन्हें अंतरराष्ट्रीय कलाकार ओर उनकी कला को देखते हुए उनको वजीफा देती है वो उस पैसे को भी इस आयोजन मे लगा देती है। हमको आप पर गर्व है फक्र है आपके इस ज़ज़्बे को हम सलाम करते है।

आपने मुझ नाचीज़ से आसाम और  गुआहाटी से आये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकरो को सम्मानित कराया जिसके लिये में आपका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।।
इस शेर के साथ…।
ये कैंचियां हमे उड़ने से क्या खाक रोकेंगी..।।
हम परों से नही होसलों से उड़ा करते है..!!
अलका जी को बहूत बहुत बधाई सफल और शानदार आयोजन के लिए बिना सरकारी मदद के।