नैनीताल –  छात्रावास में  एक महिला स्टाफ समेत 14  छात्राओं में कोरोना की पुष्टि

0
118

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – लकसर में कोरोना विस्फोट हुआ है जहां पर गोवर्धनपुर स्थित के जीबीवी हॉस्टल की 26 छात्राओं की जांच में 13 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। साथ ही स्टाफ की एक महिला सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने छात्रावास को कंटेनमेंट जोन बनाकर छात्राओं को आइसोलेट कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इस समय क्षेत्र में घूमकर कोरोना की जांच के लिए लोगों की सैंपलिंग कर रही हैं। अधिकारियों के निर्देश पर गुरूवार को खानपुर सीएख्सी की एक टीम सैंपल लेकर जांच करने के लिए गोवर्धनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हॉस्टल में भेजी गई थी। टीम ने हॉस्टल में रहने वाली 26 छात्राओं के अलावा चार महिला स्टाफ के सैंपल लेकर जांच की। जांच में 13 बच्चियां कोरोना संक्रमित निकली। साथ ही स्टाफ की एक महिला सदस्य के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। टीम ने से सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएचसी खानपुर के अधीक्षक डॉ. विनित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी 13 संक्रमित बच्चियों को छात्रावास की पहली मंजिल पर आइसोलेट कर दिया। जबकि बाकी की 14 छात्राओं व स्टाफ को भूतल पर अल रखा गया है।
डॉ. कुमार ने बताया कि दोनों तलों का आपस में संबंध पूरी तरह काट दिया गया है। दोनों के खाने, पीने की व्यवस्थाएं भी अलग कर दी गई हैं। बताया कि हॉस्टल में रोज सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति करने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। कल उनके भी सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।