नैनीताल – पर्यटन कारोबार चौपट, रात्रि कर्फ्यू जारी

0
93

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन द्वारा जारी की नई एसओपी तत्काल प्रभाव से जनपद में प्रभावी कर दी है। जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि शासन की नई गाइडलाइन के मुताबिक जनपद में रात्रि साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है। सरकार द्वारा नई एसओपी का सख्ती से पालन कराने के लिए रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वही सरकार द्वारा राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने को लेकर पर्यटन कारोबारियों से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कारोबारियों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा नगर में पर्यटकों की आमद ठप होने से दिन में ही कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो उन्हें मजबूरन अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने पड़ेंगे। रेस्टोरेंट स्वामी अनिल सेठ का कहना है नगर में पर्यटन की लगातार घटती आमद के चलते यहां रेस्टोरेंट में चलना तो दूर मूंगफली बेच पाना भी संभव नहीं है।