नैनीताल -भाजपा के अजय भट्ट व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नामांकन के बाद किया शक्ति प्रदर्शन

0
75

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – आज 27 मार्च 2024 को लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन का आखिरी दिन है वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी अपना नामांकन किया। अजय भट्ट के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी सहित नैनीताल सहित उधम सिंह नगर जिले के सभी विधायक हजारों कार्यकर्ता जनसभा में मौजूद थे
नामांकन में आए मुख्यमंत्री धामी ने कहा बीजेपी पांचों सीटों पर हर सीट में 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेगी वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कांग्रेस में आज टिकट लेने वालों का अकाल पड़ा है। यही वजह है की कांग्रेस को आज प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। और ये दिखाता है की देश में जनता का मन फिर एक बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा बीजेपी उत्तराखंड की पांचो सीटें प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के पक्ष में रुद्रपुर के गल्ला मंडी में एकत्र हुए और कांग्रेस को जीतने के लिए सभी लोग एकजुट हुए उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर ने कहा इस बार आम जनता का मूड बदल रहा है भाजपा 5 सीट नहीं जीत पाएगी की उत्तराखंड अभी भी लोग पलायन कर रहे हैं बेरोजगार बहुत है अंकित हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाए कई सारे मुद्दा है जिस मुद्दे को लेकर हम आम जनता के तक पहुंचेंगे और कांग्रेस जीतेगी इस बार l