नैनीताल -माँ नन्दा सुनन्दा के जयकारों के बीच कदली वृक्ष पहुंचे नैनीताल

0
47

रिपोर्ट- कांता पाल /नैनीताल – माँ नन्दा सुनन्दा की मूर्तियों के निर्माण के लिए आज कदली वृक्ष नैनीताल लाये गये। कदली वृक्षों के आगमन पर शहर की सड़कों पर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े । तल्लीताल स्थित वैष्णव देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कदली वृक्षों  को नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान जगह जगह पर लोग पवित्र कदली वृक्ष के दर्शनों के लिये खड़े रहे। कदली वृक्ष भ्रमण के दौरान भव्य शोभायात्रा के दौरान स्कूली छात्र और महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नजर आये । नगर भ्रमण के बाद मां नयना देवी मंदिर परिसर में कदली वृक्षों का अभिषेक किया गया। इन वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। 22 सितंबर को मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। जबकि 23 सितंबर अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा