नैनीताल – गुलदार के आने से रुकुट कंपाउंड में दहशत मची 

0
315

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल रुकुट कंपाउंड के आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार आने से दहशत फैल गई। लोगों का कहना है शाम होते ही तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्र में धुस आता है। बीती शाम रुकुट कंपाउंड निवासी स्वाती परिहार परिजनों के साथ घर में आग सेक रही थी इसी दौरान उनका कुत्ता आँगन की तरफ आया उसके पीछे पीछे तेंदुआ भी आ गया। और कुत्ते पर हमला कर दिया कुत्ते की आवाज सुनकर आग सेक रहे परिजनों के हल्ला करने पर गुलदार भाग गया। गुलदार के कुत्ते पर हमला करने का पूरा वाक्या घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। लोगों का कहना है शाम होते ही तेंदुए के आबादी क्षेत्र में धुसने से जानमाल का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

वही टी एस बीजू लाल ,डीएफओ नैनीताल का कहना है गुलदार के रियासी इलाकों में घुसने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वन विभाग द्वारा भवाली और नैना रेंज में रोजाना रात्रि गश्त लगाकर उन्हें आबादी क्षेत्रों.से दूर रखने का प्रयास किए जा रहे। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वीडियो आदि बनाने का प्रयास ना करें जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है वन्यजीवों के आबादी क्षेत्रों में घुसने की सूचना तुरंत वन विभाग को दे।