नैनीताल – टिफिन टॉप डोरोथी सीट में पड़ी दरारों से भूस्खलन खतरा

0
258

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल –  नैनीताल में पर्यटन की दृष्टि से मशहूर टिफिन टॉप में बीते दिनों बारिस के बाद भूस्खलन होने से कारण वहां स्थित डोरोथी सीट (चबूतरे) के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो गया है। प्रकृति की सुन्दरता निहारने के पर्यटकों के लिए बनाई गई डोरोथी सीट एक बॉर्डर पर टिकी हुई है। यदि समय रहते भूस्खलन को रोकने के उपाय न हुए तो डोरोथी सीट का अस्तित्व खत्म होते देर नहीं लगेगी। अयारपाटा की पहाड़ी पर स्थित यह स्थान समुद्र सतह से लगभग 7500 फुट की ऊंचाई पर है। जहां से मौसम साफ होने पर न केवल नैनीताल बल्कि तराई का भी सुंदर नजारा दिखने को मिलता है। टिफिन टॉप में फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े अमर लाल बताते हैं कि टिफिन टॉप चबूतरे में भूस्खलन हो रहा है। इसके आधार में स्थित बोल्डर टूटकर गिर रहे हैं। और गहरी दरार भी नजर आ रही है। विगत वर्ष पूर्व जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया परन्तु 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका कोई स्थायी समाधान नही हुआ। अब फिर से चबूतरे की दरारे बढ़ने लगी है। व्यवसायियों का कहना है कि यदि समय रहते यहां भूस्खलन रोकने के उपाय न हुए तो डोरोथी सीट इतिहास बनकर रह जाएगी।