नैनीताल -नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले 95 छात्र- छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

0
252

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुर सिंगधार  में कोरोना का हुआ विस्फोट, नर्सिंग कॉलेज मे पढ़ने वाले 95 छात्र-छात्राएं कोविड पॉजिटिव आयी है। इतनी ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने इसे कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर बच्चों को कालेज में ही आइसोलेट कर दिया है। कुछ दिन पहले ही यंहा से  245 छात्र छात्राओं के कोबिड के सेम्पल लिये गये थे, जिनमें से 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है, जो बच्चों के स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करेगी। हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रशासन की अनदेखी भी सामने आ रही है। टिहरी की एसीएमओ डा. दीपा रूवाली ने कहा कि सभी बच्चों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। यहां पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से अब तक यंहा छात्र-छात्राओं सहित कालेज स्टाफ की सैम्पलिंग कर दी गई है। इन बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जायेगी।