नैनीताल – नगरपालिका में वेंडिंग जोन चिन्हित करने व समस्याओं के समाधान करने के लिए बैठक का आयोजन

0
173

रिपोर्ट – कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल नगरपालिका सभागार भवन में आज वेंडर जोन कमेटी के साथ व्यापार मंडल तल्लीताल एवं व्यापार मंडल मल्लीताल और अधिशासी अभियंता नगर ने फड़ व्यवसायियों के की बैठक आयोजित की गई जिसमें वेंडिंग जोन चिन्हित करने व समस्याओं के समाधान करने के लिए चर्चा की गई। नगर पालिका ईओ राहुल आनंद ने बताया नगर पालिका द्वारा हाईकोर्ट के आदेशानुसार नगर के बारह पत्थर, स्नोव्यू, किलवरी व तल्लीताल में 4 वेडिंग जोन बनाए गए है। जिसमे पंत पार्क के फड़ खोखा व्यवसायियों को विस्थापित किया जाएगा। जिसमें आज हुई बैठक के दौरान उक्त स्थानों के चयन को लेकर आज वोटिंग कराई गई जिसमें कुछ स्थानों पर कारोबारियों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई है। अन्य स्थलों पर भी कारोबारियों द्वारा सहमति मिलने के बाद वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सम्बंधित विभागों की भूमि से सहमति लेकर फड़ कारोबारियों को शिफ्ट किया जाएगा।