नैनीताल- पालिकाध्यक्ष ने नैनीताल पंत पार्क में बनाए गए चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया

0
283

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल के पंत पार्क में बैंड स्टैंड समीप बने लाखो की लागत से बनाए गए चिल्ड्रन पार्क का नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने फीता काटकर चिल्ड्रन पार्क उद्घाटन किया। जिसमे बच्चों के लिए कई तरह के आकर्षक झूले लगाए गए है। जिसमे नैनीताल आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय बच्चे पार्क में आनंद उठा सकेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया नैनीताल में बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए अभी तक कोई पार्क नहीं था उन्होंने नेस्ले समर्थित हिलदारी की मदद से इसमें वेस्ट मैटेरियल को अपसाइकल करते हुए विकसित किया है। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी बताया जल्द ही अन्य विकसित पार्कों में ओपन जीम लगाया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकेंगे। वही उन्होंने बोट हाउस क्लब के समीप बंद पड़े पार्क को पर्यटकों की सुविधार्थ खोलने के लिए सेंचुरी पेपर मिल को पत्र प्रेषित किया जाएगा अगर जल्द ही उनके द्वारा पार्क को नहीं खोला गया तो उनका ठेका निरस्त कर इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।