नैनीताल- वेतन न मिलने पर नगर पालिका कर्मचारियों ने किया ईओ का धेराव

0
161

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल-पिछले  तीन माह से वेतन / पेंशन एवं 7 वें वेतनमान का पेंशन एरियर आदि का भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने नैनीताल नगर पालिका भवन में आज पालिका भवन में अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। कर्मचारियों का कहना है। देयकों का भुगतान नहीं होने से पालिका के समस्त कर्मचारियों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार आपसे मौखिक एवं लिखित रूप में भी सूचना दी जा चुकी है। जिसके बाद भर विभाग द्वारा इस कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कर्मचारियों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अगर 24 घण्टे के भीतर देयकों के भुगतान नहीं किया गया तो सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी । वही मामले में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि कोविड के चलते नगर पालिका में आय के स्रोत कम होने और पंचम वित्त आयोग का बजट लागू नहीं होने से दिक्कत हुई है। जिसके लिए शासन से वार्ता की जा रही है ताकि जल्द ही कर्मचारियों कर समस्या का समाधान किया जा सके।