नैनीताल – भालूओं के आतंक से दहशत में ग्रामीण

0
56

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल रामगढ़ के जूतियां गांव में भालूओं के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते साल भालू के हमले में एक व्यक्ति असमय मौत हो गई थी।  ग्रामीणों की माने तो आबादी क्षेत्र के समीप जंगल में भालू अपने दो शावकों के साथ गुफा में रह रहा है। नर व मादा दोनों के अलावा तीन बच्चे भी हैं जो हिंसक हो गए हैं। और दिन ढलते ही आबादी में घुस आते है। भालूओं की दहशत से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जाते है। तो वही भालू ग्रामीणों के पेड़ों व फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। खेतों में काम करने वाले कई लोगों भालुओं के हमले में घायल हो चुके है। ग्रामीण भालूओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। भालूओं की दहशत से ग्रामीण बच्चों को दिन भर घरों में कैद करने को मजबूर है।